
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी बीते शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ कमाई की. पहले दिन सूर्यवंशी ने लगभग 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन के अंदर फिल्म कमाई के मामले में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई. रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में मुख्य भूमिकाओं में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ नजर आ रही हैं. साथ ही अजय देवगन और रणवीर सिंह फिल्म में कैमियो करते हुए दिखे हैं.
अक्षय कुमार और कैटरीना की फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन थोड़ी कम कमाई की है. लंबा वीकेंड होने के कारण लोगों ने दीवाली के अगले दिन फिल्म देखने की एक्साइटमेंट दिखाई थी. विदेशों में भी फिल्म ने बढ़िया कमाई की है. सूर्यवंशी को रिलायंस एंटरटेनमेंट,रोहित शेट्टी पिक्चर्स, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को देशभर में 4000 से भी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 5200 स्क्रीन पर रिलीज की गई है.मुंबई-महाराष्ट्र और गोवा में सूर्यवंशी ने 4.61 करोड़ का बिजनेस किया है. गुजरात और सौराष्ट्र में 5.23 करोड़ का बिजनेस किया है. दिल्ली-यूपी में अक्षय के एक्शन ने जमकर धमाल मचाया है. यहां फिल्म ने 4.56 करोड़ कमाए हैं. पंजाब में 1.29 करोड़, राजस्थान में 1.43 करोड़, मैसूर में 0.98 करोड़, तमिलनाडु में 0.18 करोड़, केरला में 0.06 करोड़, वेस्ट बंगाल में 0.90 करोड़, बिहार में 0.51 करोड़, असम में 0.19 करोड़, ओड़िसा में 0.36 करोड़ का बिजनेस किया है. सूर्यवंशी ने नेपाल में भी जमकर कमाई की है. नेपाल में 0.20 करोड़ की फिल्म ने कमाई की है.