रायपुर। छत्तीसगढ़ में वर्ष 2013 में हुए झीरम कांड की न्यायिक जांच रिपोर्ट कल राज्यपाल को सौंप दी गई है. अब इस पर प्रदेश में राजनीती तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम झीरम रिपोर्ट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस ले रहे हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि झीरम की रिपोर्ट सरकार को न सौपना न्यायिक प्रक्रिया का उलंघन है… यह ठीक सन्देश नहीं है…
कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग किया है कि नए सिरे से जांच करने की मांग किया है…जांच रिपोर्ट विधानसभा में प्रस्तुत किया जाता है…यह जांच रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपा गया है उसमें जांच के 9 बिंदु तय किए गए थे, उस रिपोर्ट को नहीं माना गया है…
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस ले रहे हैं. झीरम कांड की न्यायिक जांच पूरी होने पर कॉन्फ्रेंस ले रहे है. जस्टिस प्रशांत मिश्रा आयोग ने राज्यपाल को सौंपी है रिपोर्ट. 10 खंडों और 4 हजार 184 पेज में तैयार की गई है रिपोर्ट….25 मई 2013 को हुआ था झीरम घाटी हत्याकांड….28 मई 2013 को न्यायमूर्ति प्रशांत मिश्रा की अध्यक्षता में बनाया गया था झीरम हत्याकांड जांच आयोग…