
रायपुर. राजधानी में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां शहर के वीवी विहार गली नंबर 3 के एक बंद पड़े मकान में आबकारी विभाग ने दबिश दी है. जिसमें बड़ी संख्या में शराब का जखीरा बरामद किया गया है.
इस कार्रवाई में आबकारी विभाग ने मध्यप्रदेश की 500 पेटी अंग्रेजी ब्रांडेड शराब जब्त की है. जब्त शराब की कीमत 10 लाख रूपए आंकी जा रही है. आबकारी विभाग की दबिश के दौरान मौके पर कोई मौजूद नहीं था फ़िलहाल इस मामले में आबकारी अधिकारी आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।