
आपने एयरपोर्ट्स को ज्यादातर साफ-सफाई और जरूरत की सुविधाएँ ही देखि होगी। लेकिन एक ऐसा एयरपोर्ट है जो इन सभी सुविधाओं से चार कदम आगे है. ये एयरपोर्ट सिंगापुर में स्तिथ है, इसका नाम चांगी एयरपोर्ट है.
इस एयरपोर्ट के अंदर ही पूरा जंगल बसा दिया गया है. अपनी मेनटेनेंस की वजह से ही चांगी एयरपोर्ट ने स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड में इसे कई बार सबसे अच्छे एयरपोर्ट के तौर पर नवाज़ा जा चुका है. इस एयरपोर्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है की यहां मौजूद 1300 फीट ऊंचा झरना है. एयरपोर्ट की छत पर स्विमिंग पूल भी बनाया गया है. इसमें 4 मंजिला गार्डन बनाया गया है. जिसमें कई तरह के पौधे भी लगाए गए हैं.
चांगी एयरपोर्ट के डिजाइन को चर्चित आर्किटेक्ट मोशे सफ्दी ने तैयार किया है. यह एयरपोर्ट दुनिया भर के टूरिस्ट का पसंदीदा स्टॉप हैं क्योंकि यहां आकर उन्हें प्रकृति के साथ अच्छा वक्त बिताने का मौका मिलता है. चांगी एयरपोर्ट की छत पर स्वीमिंग पूल से लेकर फिल्म थिएटर और शॉपिंग मॉल सभी चीज हैं.
अप्रैल 2019 में शुरू होने वाले ज्वेल चांगी हवाई अड्डे पर एक ग्लास कॉम्प्लेक्स के साथ वर्षावन और रेन वोर्टेक्स शामिल है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा इनडोर झरना माना जाता है.
इस एयरपोर्ट में पेड़-पौधों के बीच लोगों को ऐसा महसूस होता है जैसे वो किसी जंगल में हैं. जंगल के ऊपरी हिस्से में कैनोपी पार्क है. इसके अलावा ग्लास बॉटम ब्रिज, मिरर मेज़ेज़ और स्कल्पचर बैकग्राउंड के साथ यहां हर वो चीज़ मौजूद है, जो आपको अचम्भित कर देगी.