बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ के बलौदाबजार से एक दुखी करने वाली खबर सामने आई है. जहाँ खैन्दा गांव निवासी दो जुड़वाँ भाई शिवनाथ और शिवराम अब हम सबके बीच नही रहे. उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसका कारण अब तक पता नही चल पाया है. जिसके बाद पूरे गाँव में मातम छाया हुआ है.आज उन्हें खैन्दा गांव में मुखाग्नि दी जाएगी..
आपको बता दें कि इन जुड़वाँ भाइयों के 2 सिर 4 हाथ और 2 पैर थे. दोनों ही जुडवा भाई एक अदभुत रूप थे। उन दोनों को लोग देश के कोने कोने बल्कि विदेश से भी देखने पहुचते थे. जन्म से ही दोनों का शरीर एक ही शरीर में जुड़ा हुआ था. इन दोनों बच्चों के चार हाथ और दो सिर और दो पैर थे. दोनों ही अपने हाथ और पैरों के सहारे चलते थे. यह दोनों भाई एक दूसरे की सहायता से अपने रोजमर्रा के काम भी करते थे. एक ही शरीर में अद्भुत तरीके से दो भाइयों के जन्म के कारण उनको कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ता था.
बता दें कि कुछ समय पहले ही दोनों जुड़वा भाइयों के स्कूटी में पेट्रोल डलवाने का वीडियो जमकर वायरल हुआ था. यह दोनों जुड़वा भाई हम सब के लिए प्रेरणा के स्रोत भी थे. जिन्होंने अपने जीवन में भारी समस्याओं का सामना करते हुए भी एक दूसरे की सहायता से जिंदगी को बखूबी जिया.. काफी मुश्किलों में रहने के बाद भी दोनों भाइयों ने अपने हौसले बुलंद रखें…