CG BREAKING: दीपावली पर रात्रि 8 से 10 बजे तक ही फोड़े जा सकेंगे पटाखे, राज्य सरकार का निर्णय

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दीपावली, छठ, गुरूपर्व पर पटाखों को फोड़ने की अवधि निर्धारित की गई हैं. जिसमे पटाखे फोड़ने के लिए केवल दो घंटे का ही समय दिया गया है. राज्य में पटाखों के उपयोग के संबंध में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी आदेश का कड़ाई से पालन के निर्देश
दिए गए हैं.
ऑनलाइन पटाखों के बिक्री पर प्रतिबंध
शहरों में हरित पटाखों के फोड़े जाने की अवधि दीपावली पर्व पर रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक, छठ पूजा पर प्रातः 6 बजे से प्रातः 8 बजे तक, गुरूपर्व पर रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक और नया वर्ष अथवा क्रिसमस पर रात्रि 11.55 बजे से 12.30 बजे तक निर्धारित की गई है।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पटाखों के उपयोग के संबंध में जारी निर्देशों का राज्य में संबंधितों को शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के संबंध में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं