गेम खेलने वालो के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है.PUBG लवर्स के लिए PABG न्यू स्टेट को 11 नवंबर को रिलीज किया जा रहा है। 29-30 अक्टूबर को 28 देशों में इसकी फाइनल टेस्टिंग की जाएगी। दक्षिण कोरियाई कंपनी क्राफ्टॉन का कहना है कि नया मोबाइल गेम भारत सहित 200 से ज्यादा देशों में एंड्रॉयड और IOS दोनों प्लेटफॉर्म पर जारी किया जाएगा।
बता दें कि डेवलपर्स ने PUBG न्यू स्टेट को फरवरी में घोषित किया गया था। कंपनी का दावा है कि इस गेम को एंड्रॉयड व IOS पर इसे 50 मिलियन से ज्यादा का प्री-रजिस्ट्रेशन हो चुका है।
यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम किए गए इवेंट में क्राफ्टॉन ने कहा कि पबजी न्यू स्टेट ग्लोबल लेवल पर 17 अलग-अलग भाषाओं में एक फ्री-टू-प्ले मोबाइल गेम के रूप में शुरू होगा। साल 2051 की थीम पर बेस्ड पबजी न्यू स्टेट नेक्स्ट जेनरेशन का बैटल रॉयल एक्सपीरिएंस लाएगा, जिसमें नई रेंडरिंग टेक्नोलॉजी और 1 गनप्ले सिस्टम शामिल होगा, जिसकी तुलना PC वर्जन पबजी बैटलग्राउंड्स से की जा रही है।
PC और कॉन्सोल के लिए ओरिजिनल पबजी गेम की तरह इस मोबाइल बैटल रॉयल गेम को भी पबजी स्टूडियो द्वारा विकसित किया जाएगा। इसमें नया मैप और बेहतर गेम प्ले होगा। पबजी न्यू स्टेट को इस साल फरवरी में घोषित किया गया था। सितंबर में 40 मिलियन का आंकड़ा पार करने के बाद पिछले एक महीने में इसे 10 मिलियन से ज्यादा नए प्री-रजिस्ट्रेशन मिले हैं।