जश्न का माहौल मातम में हुआ तब्दील, डांस करते वक़्त अचानक गिरे डॉक्टर की मौत, देखें विडियो..
भोपाल- भोपाल से दिल को झकझोर देने वाली एक ऐसी खबर सामने आई है जहाँ ख़ुशी का माहौल पलक झपकते मातम में तब्दील हो गया. हम बात कर रहे है. भोपाल में आयोजित 1975 के एमबीबीएस बैच के रीयूनियन समारोह की. जिसमें पुराने दोस्त मिलकर कॉलेज के दिन की यादें ताजा कर रहे थे. जिसमें डॉक्टर सीएस जैन भी शामिल थे.
जहाँ फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर सीएस जैन को जश्न और जोश के माहौल के बीच डांस करते वक्त अचानक दिल का दौरा पड़ गया और वे वहीं गिर पड़े. पार्टी में उस वक्त कार्डियोलॉजी सहित कई विभाग के 50 से ज्यादा सीनियर डॉक्टर मौजूद थे. लेकिन कोई भी उन्हें बचा न सका.
जिसके बाद चिकित्सक डॉक्टर सीएस जैन को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर जैन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.जिसके बाद सभी डॉक्टरों में मातम का माहौल छा गया.
बता दें कि डॉक्टर सीएस जैन ने गृह विभाग के मेडिकोलीगल इंस्टिट्यूट में करीब 34 साल तक नौकरी की है.
1975 के MBBS बैच के डॉक्टर्स की पार्टी में गए फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सीएस जैन को डांस करते वक्त दिल का दौरा पड़ा और वे गिर पड़े. पार्टी में उस वक्त पार्टी में कार्डियोलॉजी सहित कई विभागों के 50 से ज्यादा सीनियर डॉक्टर मौजूद थे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका, श्रद्धांजलि pic.twitter.com/FCqehDN0J0
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) October 19, 2021
READ MORE..