रायपुर- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और वन मंत्री मोहम्मद अकबर एक दिवसीय दौरे पर आज कवर्धा के लिए रवाना हो गए है. वहां पर सर्व समाज प्रमुखों से मुलाकात करेगे.
कवर्धा रवाना होने से पहले गृहमंत्री साहू ने बयान में कहा कि घटना के बाद स्थिति और कारणों की समीक्षा के लिए कवर्धा जा रहे है.यहाँ से लगातार स्थिति पर नज़र रखकर हालातों की समीक्षा की जा रही थी.भाजपा भड़काने का काम करती है.इसलिए भाजपा वाले कवर्धा गए थे.
वहीँ वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि कवर्धा में शांति व्यवस्था क़ायम है.शांति और मजबूती से स्थापित हो इसलिए हम वहां जा रहे है. रायपुर से ही पल पल की स्थिति पर नजर रखी जा रही थी