महासमुंद- महासमुंद जिले के सरायपाली थाना क्षेत्र में असली सोना दिखाकर नकली सोना देकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 ज्योतिष के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।
ठगी के इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी सरायपाली एसडीओपी विकास पाटिल द्वारा आज मीडिया को दी गई. जिसमें उन्होंने बताया कि ग्राम तिलाई पाली थाना सरायपाली के परमानंद चौहान के साथ धर्मेंद्र प्रधान जयराम चौहान और सागर विशाल द्वारा ठगी की गई थी तथा एडवांस में 40 हजार प्रार्थी से उनके द्वारा लिया गया था. इस बीच पीले रंग का सोने जैसा गुंबाद नुमा धातु दिखाकर 5लाख में सौदा भी उनके द्वारा तय किया गया था.
जिसके बाद शाम को पैसा देने की बात कही गई.इस बीच प्रार्थी ने सोने की जांच कराई, जिसमें वह सोना नहीं होना पाया गया. जिसके बाद ठगी होने की जानकारी को लेकर मामले की शिकायत सरायपाली थाने में दर्ज कराई गई.
जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रार्थी के बताए अनुसार आरोपियों को उनके निवास ग्राम से गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के कब्जे से सोने जैसा धातु का टुकड़ा 680 ग्राम एक मोटरसाइकिल सहित अन्य सामग्रियों को भी जप्त किया गया है।