बेमेतरा: भाजपा मंडल के अध्यक्ष बलराम पटेल पर जानलेवा हमला, खून से लतफथ पहुंचे थाना..
आरोपी की गिरफ्तारी की कर रहे मांग..
![](https://www.editorjee.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-12-at-1.06.10-PM-576x405.jpeg)
बेमेतरा- बेमेतरा बेरला के भाजपा मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल पर राजनीतिक द्वेष के चलते आज एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया. अध्यक्ष बलराम खून से लतफथ थाना पहुचे है. उन्होंने गांव के ही लोगो पर हमला करने का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार पूरा मामला बेरला ब्लाक साजा थाने के अंतर्गत ग्राम सूरजपुरा का है. आज सुबह करीब 9:30 बजे वह दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाटन जा रहे थे. इसी दौरान गांव का ही युवक दिलीप पटेल अपनी गाड़ी को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया जिसके बाद बलराम पटेल ने उसे गाड़ी हटाने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने कहा कि जो नल जल योजना के तहत पाइप डालने के लिए सड़क खोजा गया है उसे तत्काल बंद करवाओ.
उन्होंने कहा कि शासन की योजना है और शासन ने इसे खोदा है, पाइप डालने के बाद इसे विभाग के द्वारा बंद किया जाएगा लेकिन उसने गाड़ी हटाने से मना कर दिया और गुस्से में आकर वही सड़क को काट कर रखे गए सीमेंट के पत्थरों से भाजपा मंडल के अध्यक्ष बलराम पटेल के ऊपर हमला कर दिया. जिसके चलते उन्हें गंभीर चोट आई.
जिसके बाद खून से लथपथ आसपास बलराम पटेल को आसपास के लोग तत्काल उन्हें साजा थाने ले गए. जहां उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है.वहीं बलराम पटेल ने बताया कि राजनीतिक द्वेष के चलते हमला किया गया है.
वही साजा थाना प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें बलराम पटेल के रिपोर्ट पर दिलीप वर्मा के खिलाफ धारा 294 506 बी 323 तथा दिलीप वर्मा की रिपोर्ट पर बलराम पटेल के खिलाफ धारा 294 506 323 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.