
रायपुर। कवर्धा में हुई घटना को लेकर दुर्ग आईजी विवेकानंद सिन्हा के बयान पर भाजपा ने मोर्चा खोला दिया है. जहां गुरुवार को भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और विधायक शिवरतन शर्मा आईजी विवेकानंद सिन्हा के खिलाफ कवर्धा एफआईआर कराने पहुँच रहे थे. लेकिन क्षेत्र में कर्फ्यू का तीसरा दिन होने की वजह से लॉ एंड ऑर्डर के कारण बेरिकेड्स लगाकर रोकथाम की गई और भाजपा नेताओं को पुलिस ने शहर के बाहर रोक लिया। वे वहीं धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान भाजपा नेताओं ने बेरिकेड्स के अंदर आने की काफी प्रयास की.
वहीँ भाजपा नेताओं ने कवर्धा दशरंगपुर पुलिस चौकी में आईजी के खिलाफ एफआईआर की आवेदन दिया, इसके साथ ही डीजीपी को नहीं पत्र लिखा।