रायपुर. कवर्धा उपद्रव और एफआईआर मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और वरिष्ठ बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बीजेपी एकात्म परिसर कार्यालय मे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान दोनों नेता सरकार पर हमलावर नजर आए. धरमलाल कौशिक ने कहा कि बीजेपी का डेलिगेशन इस मामले को लेकर शुक्रवार से राज्यपाल से मुलाकात करेगी और मामले की न्यायिक जांच की मांग करेगी. कौशिक ने कहा कि अबतक इस मामले में 76 हिन्दू लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. छत्तीसगढ़ सरकार ने एक समुदाय विशेष को संरक्षण दिया है. पुलिस ने दूसरे समुदाय के लोगों को दौरा-दौरा के पीटा, लेकिन जिनके कृत्य का सबूत है उन्हें गिरफ्तार तक नहीं किया जा रहा है. कौशिक ने कहा कि कबीरधाम जल रहा है. घटना के सबसे बड़े दोषी वहां के कलेक्टर और एसपी हैं. अगर वहां के विधायक का मन साफ है तो कवर्धा क्यों नहीं गए. प्रदेश जल रहा है और सीएम राजनीतिक रोटी सेंकने यूपी गए थें. कौशिक ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने के बाद प्रदेश में सबसे तकलीफ में हिंदुत्व है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पिछले दो सालों से वहां के लोगों में गुस्सा था. वहां बहुसंख्यक समाज के साथ अन्याय हो रहा था. भगवा ध्वज सनातन समाज का प्रतीक है. उसका अपमान किया गया. प्रशासन ने झंडा उतार कर फेंकने और पैर से कुचलने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. पथराव की शुरुआत करने वाले लोगों की गिरफ्तारी नहीं की गई. बहुसंख्यक समाज के लोगों को अभी भी जेलों में बंद किया जा रहा है. सीएम अपने आकाओं को खुश करने के लिए यूपी की सैर कर रहे हैं. बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ जल रहा है और नीरो बंसी बजा रहा है. गृह मंत्री लापता हैं. प्रभारी मंत्री अज्ञातवास में है. नीरो अगर अभी भी नहीं जागा तो जो अराजकता की स्थिति होगी उसकी जवाबदारी सरकार की होगी. रायपुर की स्थिति भी अच्छी नहीं है. सरकार को सतर्क हो जाना चाहिए.
बता दें कि कवर्धा में झंडे को उतारने को लेकर विवाद इतना गहराया कि स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. लेकिन बीजेपी कार्रवाई में भेदभाव का आरोप लगा रही है. बुधवार को ही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और बृजमोहन अग्रवाल की अगुआई में नेताओं का दल कवर्धा गया था.