भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ (Covaxin) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) की तरफ से कहा गया है कि इसपर अगले हफ्ते फैसला होने की उम्मीद है.
बता दें कि हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोविड वैक्सीन कोवैक्सीन का भारत में फिलहाल आपात इस्तेमाल की इजाजत है. WHO की मंजूरी के बाद ही इसे दुनिया भर के अधिकांश देशों द्वारा स्वीकृत वैक्सीन माना जाएगा.
WHO की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि, ‘WHO और विशेषज्ञों के एक स्वतंत्र समूह की अगले हफ्ते बैठक होने वाली है, जिसमें कोवैक्सीन के जोखिम/लाभ का आंकलन किया जाएगा. बैठक में इस बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा कि कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की सूची में शामिल किया जाए या नहीं.
WHO & an independent group of experts are scheduled to meet next week to carry out the risk/benefit assessment and come to a final decision whether to grant Emergency Use Listing to Covaxin.#COVID19pic.twitter.com/jJyS1hiz44
— World Health Organization (WHO) (@WHO) October 5, 2021
फिलहाल भारत में Bharat Biotech के वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की इजाजत है, लेकिन अभी तक इस टीके को किसी पश्चिमी देश की नियामक संस्था से मंजूरी नहीं मिली है. इसकी वजह से कई देशों ने कोवैक्सीन लगवाने वाले लोगों के ट्रैवल को इजाजत नहीं दी है.
मालूम हो कि Bharat Biotech ने कोवैक्सीन के लिए 19 अप्रैल को रुचि प्रस्ताव (EOI) भेजा था. WHO ने कहा था कि उसने टीके संबंधी आंकड़ों की समीक्षा 6 जुलाई को शुरू कर दी थी. बता दें कि सितंबर के आखिरी हफ्ते में एक रिपोर्ट आई थी कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत बायोटेक को कुछ और तकनीकी सवाल भेजे हैं.
गौरतलब है कि देश में अभी तीन कोरोना टीके का इस्तेमाल किया जा रहा है. इनमें भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और रूस की स्पुतनिक V शामिल है.
वहीं भारत के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. जिसमें दवा कंपनी कैडिला हेल्थकेयर ने मंगलवार को बताया कि उसके दो खुराक वाले कोविड-19 टीके- जेडवाईसीओवी-डी के तीसरे चरण का परीक्षण करने के लिए भारतीय दवा नियामक से अनुमति मिल गई है. कंपनी को 20 अगस्त को तीन खुराक में दिये जाने वाले जेडवाईसीओवी-डी के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से आपातकालीन उपयोग अधिकार (ईयूए) पहले ही मिल चुका है. कैडिला हेल्थकेयर ने एक नियामकीय सूचना में कहा, ‘कंपनी को दो-खुराक वाले कोविड टीके के तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति मिली है.’