छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
BREAKING: IAS सिद्धार्थ कोमल परदेसी बनाये गए जनसंपर्क विभाग के सचिव, वहीं तुलिका प्रजापति को कृषि विभाग के उप सचिव की सौपी जिम्मेदारी
रायपुर- राज्य सरकार ने एक बार फिर जनसंपर्क विभाग में बड़ा बदलाव किया है. 2003 बैच के आईएएस सिद्धार्थ कोमल परदेशी को जनसंपर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
बता दें कि आईएएस सिद्धार्थ कोमल के पास मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी, खनिज की जिम्मेदारी पहले से है. वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ उन्हें अब जनसंपर्क विभाग की भी जिम्मेदारी दे दी गई है.
वही 2006 बैच के आईएएस भारतीय दासन को संवाद आयुक्त संचालक के पद के अतिरिक्त प्रभार से कार्यमुक्त कर दिया गया है. इसी के साथ ही 2016 बैच के आईएएस तुलिका प्रजापति को कृषि विभाग के उप सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.