तेंदुए ने सात साल की बच्ची पर किया हमला, बच्ची की हालत गंभीर
यूपी। बराही रेंज के जंगल से सटे मझारा गांव में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है। तेंदुए ने कई मवेशियों को अपना शिकार बनाया है। वनकर्मियों के लापरवाही के कारण अब तेंदुआ आबादी के बीच घुस आया और घर में घुसकर सात वर्षीय बालिका पर हमला कर घायल कर दिया। तेंदुए के हमले(Leopard attacked) से घायल बच्ची को वेंटिलेटर पर रखा गया है। उसकी हालत नाजुक है। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।
एक तेंदुए ने सात साल की बच्ची पर शुक्रवार को घर में घुसकर हमला कर दिया. तेंदुए ने बच्ची को पकड़ लिया और उसे दबोचने की कोशिश की. जहां बुरी तरह से डरी हुई बच्ची चीखने और रोने लगी. आवाज़ सुनकर लोग पहुंचे तो वह हैरान रह गए. बच्ची को तेंदुए ने पकड़ रखा था. लोगों ने तुरंत ही तेंदुए को भगाने की कोशिश की.
यह मामला यूपी के पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बरही रेंज के पास मझरा गांव का है. यहां एक तेंदुए ने हमला कर सात वर्षीय बच्ची को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने कहा कि ज्यादा खून बहने और चोटों के कारण उसकी हालत गंभीर है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उप निदेशक नवीन खंडेलवाल के अनुसार, “इस क्षेत्र में तेंदुए द्वारा किया गया यह पहला हमला है. उन्होंने कहा हमारी टीम इस क्षेत्र की निगरानी कर रही है और ऐसा लग रहा है कि तेंदुए ने अपना स्थान बदल लिया है. इसके साथ ही स्थानीय निवासियों को खासकर शाम के समय सतर्क रहने के लिए कहा है. ज्यादा खून बहने के कारण बच्ची की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि परिवार को मुआवजे का आश्वासन दिया गया है.”