
रायपुर। राजधानी में आए दिन बड़ी-बड़ी वारदातें सामने आ रही है. अपराधियों में पुलिस का बिलकुल भी खौफ नहीं है. वह खुलेआम अपने वारदातों को अंजाम दे रहे है. वहीं चोरी भी काफी बाढ़ गई है.एक बड़ी चोरी का ताजा मामला सामने आय है. यह मामला गुढ़ियारी क्षेत्र का है,जहां चोरों ने ज्वेलरी शॉप में हाथ साफ किया है.
यह चोरी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित नवकार ज्वेलर्स में हुई है. जिसमे चोरों ज्वैलर्स शॉप से करोड़ो के जेवर लेकर उड़ गए। यह घटना शनिवार की देर रात की है।
इस मामले की सूचना मिलते ही साइबर टीम और पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया। जानकारी के मुताबिक गुढ़ियारी स्थित नवकार ज्वेलर्स संचालक शनिवार रात शॉप बंदकर घर चला गया। शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने ज्वेलर्स में धावा बोल दिया। जहां ज्वेलर्स दुकान के गल्ले में रखे नगदी और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोर ले उड़े. गुढ़ियारी थाना पुलिस मामले कि विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है।
वहीं इस घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल, अभिषेक माहेश्वरी भी मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने कहा कि घटना बड़ी है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है।
पुलिस को जो प्राथमिक जानकारी मिली है, उसमें कुछ दिन पहले ही आए किराएदारों पर शक है, वारदात के बाद संदिग्ध गायब हैं। सीसीटीवी फुटेज में उनका सुराग मिला है। जानकारी के मुताबिक चोर एक से डेढ़ करोड़ रूपए के जेवरों की चोरी की है। आरोपी सिर्फ सोने की ज्वेलरी लेकर गए हैं।