फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत वाजपेयी का आज रविवार की सुबह निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि लंबे समय से उनकी तबीयत खराब थी.
हाल ही में कुछ हफ्ते पहले ही उनकी तबीयत फिर बिगड़ी जिस पर उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.जिसके बाद आज सुबह राधाकांत बाजपेयी दुनिया को अलविदा कह गए. 83साल के राधाकांत बिहार के बेतिया शहर के रहने वाले थे.
बता दें कि सितंबर माह में पिता की तबियत अचानक बिगड़ने पर अभिनेता मनोज बाजपेई केरल में शूटिंग कर रहे थे जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला तो उस शूटिंग रोक कर वह अपने पिता से मिलने गए थे.तबीयत में थोड़ा सुधार होने पर उन्हें वापस शूटिंग को ज्वाइन किया था.