पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम(Babar Azam) ने टी-20 में देश की तरफ से सबसे अधिक टी-20 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया। नेशनल टी-20 कप में सेंट्रल पंजाब के कप्तान बाबर ने रावलपिंडी में पंजाब की तरफ से खेलते हुए नॉर्थन के खिलाफ अपना छठा टी-20 शतक लगाया। यह मैच 30 सितंबर को सेंट्रल पंजाब और नॉर्दन के बीच मुकाबला खेला गया.
बता दें पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद और कामरान अकमल ने 5-5 टी-20 शतक लगाए हैं। बाबर आजम ने इसी के साथ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) को भी पीछे छोड़ दिया। विराट ने 315 टी-20 मैचों में 5 शतक लगाए हैं। बाबर ने 194 मैचों में 6 शतक लगाए हैं।
इसी के साथ बाबर आजम टी-20 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा और शेन वाटसन के साथ शामिल हो गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान ने 63 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन बनाए। हालांकि उनकी टीम हार गई। बतौर एशियाई बल्लेबाज टी-20 में सबसे अधिक सेंचुरी लगाने के मामले में वो संयुक्त रूप से रोहित शर्मा के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल पंजाब ने 2 विकेट खोकर 200 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद के साथ कप्तान बाबर आजम ने 67 रन की साझेदारी की. शहजाद 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इसके बाद बाबर आजम ने मोहम्मद अखलाक को साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. अखलाक ने टीम के खाते में 21 रन का योगदान दिया. यहां से बाबर आजम ने शोएब मलिक के साथ 92 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को विशाल स्कोर पर ला दिया. मलिक ने 21 बॉल में 4 चौकों की मदद से 31 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद नवाज और शादाब खान को 1-1 सफलता हाथ लगी.
टारगेट का पीछा करते हुए नॉर्दन को नासिर नवाज (6) के रूप में जल्द झटका लगा गया. इसके बाद शरमद हामिद (19) भी चलते बने. यहां से हैदर अली ने मोहम्मद नवाज के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े. जिस वक्त टीम का स्कोर 140 था, उस समय नवाज 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद अली ने आसिफ अली (28) के साथ चौथे विकेट के लिए 58 रन जुटकर टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया. नॉर्दन ने अंतिम गेंद पर विजयी लक्ष्य हासिल किया और हैदर अली 91 रन बनाकर नाबाद लौटे.