डॉ. आनंद शंकर बहादुर के गजल संग्रह सीपियाँ का लोकार्पण, देश के ख्यातिलब्ध कवि एवं साहित्यकार रहेंगे उपस्थित
रायपुर। प्रख्यात लेखक व कवि डॉ. आनंद शंकर बहादुर द्वारा लिखित गजल संग्रह “सीपियाँ” का ऑनलाइन लोकार्पण 1 अक्टूबर 2021 को सायं 6:30 बजे होगा। यह लोकार्पण कार्यक्रम नॉटनल के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। इस अवसर पर देश के ख्यातिलब्ध कवि एवं साहित्यकार गज़ल संग्रह सीपियाँ पर चर्चा करेंगे तथा सामाज में साहित्य की भूमिका को रेखांकित करेंगे। कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में कवि एवं साहित्यकार सत्यनारायण, गौहर रजा, जया जादवानी, प्रभुनारायण वर्मा और मयंक चतुर्वेदी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि महेश वर्मा करेंगे।
डॉ.आनंद शंकर बहादुर ने बताया कि उनके द्वारा लिखी गई किताब सीपियाँ एक गजल संग्रह है, जो कि पहली बार ऑनलाइन प्रकाशित की गई है। इस ग़ज़ल संग्रह का फेसबुक लाइव के माध्यम से लोकार्पण किया जा रहा है। किताब नॉटनल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इससे पहले भी उनकी कहानी संग्रह ढ़ेला प्रकाशित हो चुकी है। गौरतलब हो कि डॉ. आनंद शंकर बहादुर शिक्षाजगत से जुड़े होने के साथ ही साहित्य और संगीत से भी गहरे जुड़े हुए है और वर्तमान में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर में बतौर कुलसचिव कार्यरत है।