कोरबा। स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है. मगर कुछ शिक्षकों की हरकत इस मंदिर की मर्यादा को तार-तार कर देती हैं. कोरबा में कुछ इसी तरह की घटना सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुई है.बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो (Viral Video) में दिख रहा शख्स जिले के ग्राम पंचायत कारीमाटी प्राथमिक शाला का प्रधान शिक्षक है.
स्कूल में पढ़ाने के बजाय यह शिक्षक दारू पार्टी कर रहा था. टेबल पर शराब और मुर्गा सजा पार्टी कर रहा था.शिक्षक इस कदर नशे में धुत है कि वह जमीन पर ही लेट गया है।
प्राथमिक स्कूल में टीचर शराब के नशे में धुत्त सोता मिला है.इतना ही नहीं टीचर नशे में इतना धुत्त था कि उसने अपनी पेंट में ही पेशाब कर लिया
घटना कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक की ग्राम पंचायत करी माटी की है. जहां के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ प्रधान शिक्षक रामनारायण शराब के नशे में धुत्त पाया गया. शिक्षक स्कूल टाइम में ही अपने कार्यालय में बेसुध जमीन पर पड़ा मिला और नशे के चलते उसने अपनी पेंट में ही पेशाब कर लिया था. हैरानी की बात ये है कि शिक्षक ने अपने कार्यालय में ही शराब पी और वहीं टेबल के नीचे जमीन पर सो गया
कार्यालय की टेबल पर खाने की थाली सजी हुई थी और एक प्लेट में मुर्गे की हड्डियां दिखाई दे रहीं थी. माना जा रहा है कि टीचर ने स्कूल के कार्यालय में ही मुर्गे के साथ शराब पी और फिर शराब के नशे में धुत्त होकर वहीं जमीन पर लेट गया. दुख की बात ये है कि बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षक ही इस तरह की हरकतें करेंगे तो ऐसे में बच्चों को वह क्या शिक्षा देंगे। बच्चों की मानें तो ‘गुरुजी’ पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुके हैं…