
इंदौर। देश में बढ़ते कोरोना के बीच ऑक्सीजन की कमी से भारी संख्या में लोगों की मौत हुई. वही लोगों ने ऑक्सीजन और बेड के लिए बहुत चक्कर काटे है लेकिन अब मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने आखिरकार स्वीकार कर ही लिया कि ऑक्सीजन की कमी से मौतें हुई है। दरअसल सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर के दौरे पर हैं। यहां एक कार्यक्रम में पर्यावरण पर बोलते हुए उन्होंने बड़ा बयान दे दिया।
इंदौर दौरे के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसी को कल्पना थी ऑक्सीजन की कमी से कोई मर सकता है लेकिन ऑक्सीजन की कमी से मौतें हुई।
आपको बता दें कोरोना काल में सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से मौतों से इंकार किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया में लोगों का रिएक्शन सामने आया था, कोरोना काल की उन भयावह तस्वीरों को लोगों ने शेयर करते हुए सरकार को ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों को याद दिलाया था।