नई दिल्ली। नवोदय विद्यालय समिति ने जवाहर नवोदय विद्यालय को फिर से खोलने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक पहले चरण में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए जेएनवी कैंपस में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी। ये स्कूल सभी कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, केवल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाएंगे।
नवोदय विद्यालय समिति ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस फैसले की घोषणा की है। वैसे तो एनवीएस जल्द ही फिर से खुलेंगे, लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं फिर भी जारी रहेंगी। ऑफलाइन कक्षाओं में उपस्थिति अनिवार्य नहीं की गई है, केवल जो स्टूडेंट्स कैंपस में शामिल होना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय समिति के आधिकारिक बयान में यह भी बताया गया है कि जेएनवी काउंसलिंग के लिए पर्याप्त प्रावधान और व्यवस्था करेंगे।
ये है पूरी गाइडलाइन
नवोदय विद्यालय समिति सुरक्षा दिशानिर्देशों पर जल्द ही पूरी गाइडलाइन जारी की जाएगी, जिसका पालन जेएनवी को स्टूडेंट्स, टीचर्स सहित कैंपस स्टॉफ समेत सभी की सुरक्षा के लिए करना होगा। हालांकि, ऑफ़लाइन कक्षाओं को फिर से खोलने और फिर से शुरू करने के संबंध में स्कूलों के अपने निर्देश/दिशानिर्देश/एसओपी भी हो सकते हैं। इसके अलावा कैंपस खुलने सहित अन्य अपडेट के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।