काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार रात को एयरपोर्ट के बाहर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 72 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 140 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। दुनिया के खूंखार आतंकवादी संगठन आईएसआईएस-के ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है। एक के बाद एक हुए सिलसिलेवार दो बम धमाकों और भीड़ पर कुछ बंदूकधारियों द्वारा गोलीबारी करने से 11 मरीन कमांडो व एक मेडिक समेत 12 अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों की भी जान गई है।
इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमले के जिम्मेदारों पर हमला बोलते हुए कहा है कि हम उन्हें खोज कर मारेंगे। आपको इसकी कीमत चुकानी होगी। राष्ट्रपति जो बाइडन ने काबुल के हमलावरों को कहा- हम आपको माफ नहीं करेंगे, हम भूलेंगे नहीं. हम खोजकर तुम्हारा शिकार करेंगे और तुम्हें कीमत चुकानी होगी। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि काबुल हवाई अड्डे पर हुए हमलों में तालिबान और इस्लामिक स्टेट के बीच मिलीभगत का अब तक कोई सबूत नहीं है।
व्हाइट हाउस में बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि हम अफगानिस्तान में फंसे अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे। हम अपने अफगान सहयोगियों को बाहर निकालेंगे और हमारा मिशन जारी रहेगा।