रायगढ़ में 100 फीसदी वैक्सीनेशन, जिले में 18 व 45 प्लस वालों को सबको लगा टीका
रायगढ़। कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश में वैक्सीनेशन भी तेजी से हो रहा है। इस बीच, एक अच्छी खबर मिली है। रायगढ़ जिले ने 100 फीसदी लोगों को पहली डोज वैक्सीन लगाने का रिकाॅर्ड बनाया। प्रदेश में रायगढ़ पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां 18 प्लस और 45 प्लस आयु वर्ग के सभी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासनिक अफसरों के सहयोग से यह लक्ष्य पाने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार 7 अगस्त को जिले के पांच ब्लॉक में 100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य पा लिया था। लोगों में जागरूकता की कमी से लोईंग, खरसिया, धरमजयगढ़, लैलूंगा और सारंगढ़ में वैक्सीन की रफ्तार कुछ धीमी थी। यह देखते हुए कलेक्टर भीम सिंह ने इन इलाकों में 100 वैक्सीनेशन पूरा कराने के लिए विशेष अभियान छेड़ा और 13 दिन में ही 100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल करने में सफलता पाई।
जिले में 18 साल से अधिक उम्र के 10 लाख 42 हजार 625 युवाओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जो शुक्रवार को पूरा हो गया। डीआईओ डॉ. भानू पटेल ने बताया कि धरमजयगढ़, लैलूंगा, सारंगढ़ जैसे ब्लॉकों में वैक्सीनेशन कम हुआ था, इसे देखते हुए हमने मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से दोबारा सर्वे कराया। इसके बाद महाअभियान छेड़कर घर-घर जाकर लोगों को टीका लगाया।