दुर्ग में मणप्पुरम के दफ्तर में दिनदहाड़े 2 लुटेरे घुसे थे, एक पकड़ा गया, दूसरा भागा

दुर्ग। बस स्टैंड के पास मणप्पुरम गोल्ड लोन दफ्तर में दोपहर करीब 2 बजे हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। कर्मचारी ने सतर्कता दिखाते हुए सेफ्टी अलार्म बजा दिया। इसकी सूचना उनके हेड ऑफिस में हो गई। वहां से उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने कर्मचारियों की मदद से एक अधेड़ लुटेरे को पकड़ लिया है, वहीं दूसरा फरार हो गया है। पकड़े गए आरोपी का नाम विनय बाफना (55) बताया जा रहा है।
मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर में दोपहर को सामान्य कामकाज चल रहा था। ऑफिस में 4 कर्मचारी थे और कुछ ऐसे लोग जो गोल्ड लोन के काम से वहां आए थे। अचानक उसमें से एक बदमाश ने रिवाल्वर निकालकर लहराना शुरू कर दिया। दोनों ने वहां मौजूद लोगों और कर्मचारियों को चुप रहने और सारा कैश और सोना एक बैग में भरने की धमकी दी।
दोनों ने एक महिला से चौन भी छीनी और कमलेश नाम के एक कर्मचारी पर हमला भी किया। सूचना दुर्ग पुलिस को भी दी गई। पुलिस स्टेशन पास ही होने के कारण तुरंत टीम गोल्ड लोन के दफ्तर पहुंच गई। लिहाजा वे जो सामान हाथ लगा उसे लेकर भागने लगे। तब तक वहां पहुंची पुलिस ने दफ्तर के गेट के बाहर ही कर्मचारियों की मदद से अधेड़ बदमाश को पकड़ लिया। दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा।