जनसंख्या नियंत्रण बिल पर सीएम भूपेश बोले- भाजपा ने ही नसबंदी कार्यक्रम का किया था विरोध
रायपुर। यूपी की जनसंख्या नीति पर जमकर राजनीति शुरू हो गई है। जनसंख्या नियंत्रण बिल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि एक समय भाजपा ने ही कांग्रेस के नसबंदी कार्यक्रम का विरोध किया था। आज वही जनसंख्या नियंत्रण बिल की सिफारिश कर रहे हैं। इस बीच जनसंख्या विस्फोट को रोकने के लिए पूरे देश में ऐसी नीति लाने की मांग उठ रही है।
विपक्ष जनसंख्या नीति की आलोचना कर रहा है, वहीं योगी आदित्यनाथ ही सरकार ने इसे मौजूदा दौर की जरूरत करार दिया है। भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा ने ही नसबंदी के कार्यक्रम का विरोध किया था, अगर 70 के दशक में नसबंदी को आगे बढ़ाते, तो आज जनसंख्या इतनी नहीं बढ़ी होती। जनसंख्या नियंत्रण का कानून बनाने से समस्या का हल नहीं होगा, जब तक लोगों में जागरूकता नहीं हो।
कांग्रेस ने नारा दिया था हम दो हमारे दो
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में हम दो हमारे दो का नारा दिया गया था। इसमें कुछ नया नहीं है। अगर हमें जनसंख्या को नियंत्रित करना है, तो सिर्फ नीति बनाने से काम नहीं चलेगा। हमें लोगों को जागरूक करना होगा। जागरूकता आने के बाद किसी नीति की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। जनसंख्या नियंत्रण पर नीति लाकर सिर्फ इस मुद्दे को सियासी रंग दिया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है।