
धार। मप्र में एक और शर्मसार करने वाली वीडियो वायरल हो रहा है। अलीराजपुर की घटना के बाद धार जिले के टांडा थाना अंतर्गत ग्राम पीपलवा में दो युवतियों के साथ जमकर बर्बरता की गई। लोगों ने युवतियों को जमकर लाठी-डंडों से पीटा और उनके साथ जानवरों जैसा बर्ताव किया गया। बताया जा रहा है कि मारने वाले युवतियों के रिश्ते में चचेरे भाई है।
परिवार के लोगों ने ही युवतियों के साथ बर्बरता की। इतना ही नहीं मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो मोबाइल में कैद किया। लेकिन किसी ने उन्हें बचाने की जहमत नहीं उठाई। वीडियो में युवतियों को न केवल युवकों के द्वारा पीटा जा रहा है बल्कि महिलाओं के द्वारा भी जमकर लाठियां भांजी गई। पत्थरों और लात घुसों से युवतियों को पीटा।