मुंबई। टेलीविजन पर कई बेहतरीन धारावाहिक आते हैं। इन धारावाहिकों के बीच टीआरपी के लिए तगड़ा मुकाबला रहता है। बीते कई हफ्तों से धारावाहिक अनुपमां टीआरपी लिस्ट में टॉप पर था। लेकिन इस बार आई टीआरपी लिस्ट में धारावाहिक गुम है किसी के प्यार में ने इस धारावाहिक को पछाड़कर अपनी जगह टॉप पर बना ली है। अपने शो के टॉप पर आने से इसमें काम कर रहे कलाकार भी बेहद खुश हैं।
धारावहिक में विराट का किरदार निभाने वाले अभिनेता नील भट्ट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी खुशी जाहिर की है। नील भट्ट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शो के सेट की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के जरिए नील ने गुम है किसी के प्यार में शो के टॉप पर आने पर अपनी खुशी जाहिर की है। साथ ही साथ फैंस का भी प्यार बनाए रखने के लिए शुक्रिया अदा किया है।