क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
आईपीएल मैच के लिए सट्टा खेलते राजधानी से 4 युवक गिरफ्तार
रायपुर। शहर के कटोरा तालाब से चार सटोरियों की गिरफ्तारी हुई है। आईपीएल में सट्टा खेलने के जुर्म में शहर के कटोरा तालाब, गली नंबर 5 में यह कार्यवाही हुई है। यह मामला सिविल लाइन थाना का है। आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाते हुए खाईवाल समेत चार सटोरिये की गिरफ्तारी हुई है। यह कार्यवाही सीएसपी सिविल लाइन की टीम द्वारा की गई है।
खाईवाल विशाल खंडेलवाल समेत कटोरा तालाब स्थित घर मे क्रिकेट सट्टा खेलते हुए इनको गिरफ्तार किया गया है। सटोरियों के पास से 3 लाख नगदी समेत 4 मोबाइल जब्त किया गया है। इस दौरान निर्मल पिंजानी, कटोरा तालाब, अंशुल जैन, न्यू राजेन्द्र नगर, प्रशांत शर्मा, पुरानी बस्ती को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी का नाम की जानकारी नहीं मिली है।