लालपुर फल बाजार को जिला प्रशासन ने सील किया, जानिए वजह
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रायपुर में रोज सबसे ज्यादा कोरोना के मामले मिल रहे हैं और मौतें भी ज्यादा हो रही हैं। इसके कारण रायपुर समेत 9 जिलों में लाॅकडाउन लगाया है। इस बीच लोगों की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने लाॅकडाउन में थोड़ी राहत दी है। फल, सब्जी सहित अन्य दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। लेकिन इस छूट में भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। शहर के फल, सब्जी बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। राजधानी रायपुर में कई जगहों में आज सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
लालपुर के फल बाजार में भी सुबह 6 बजे लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद बाजार को सील कर दिया। दरअसल थोक बाजार में स्ट्रीट वेंडर्स फल लेने पहुंच रहे थे। जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक लाॅकडाउन में ऐसी गतिविधियां गलत है और भीड़ से संक्रमण फैलने की आशंका ज्यादा है।