नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में शुक्रवार रात एक कोविड हॉस्पिटल में आग लग गई। इससे एक महिला समेत कुल 4 लोगों की मौत हुई है। हॉस्पिटल में कुल 27 मरीजों का इलाज चल रहा था। नागपुर जीएमसी के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अविनाश ने बताया कि तीन डेड बॉडी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाई गई हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। हम उनकी सेहत के बारे में कुछ नहीं कह सकते। अस्पताल को खाली करा लिया गया है।
एक अधिकारी के मुताबिक, यह घटना रात करीब 8.10 बजे हुई। यह एक प्राइवेट हॉस्पिटल है। और शहर के वाडी इलाके में है। बताया जाता है कि आग की शुरुआत दूसरे फ्लोर पर बने आईसीयू की एसी यूनिट से हुई। अच्छी बात यह रही कि आग इससे बाहर नहीं फैली। नागपुर महानगर पालिका के फायर ब्रिगेड अफसर राजेंद्र उचके ने बताया कि आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियों को अस्पताल पहुंचाया गया। आग लगने के वक्त दूसरी मंजिल पर 10 मरीज थे। छह मरीज खुद से बाहर आ गए। वहीं 4 को दमकलकर्मियों ने बचाया।