मुंबई। कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इससे बाॅलीवुड भी अछूता नहीं रहा। इस बीच अभिनेता अक्षय कुमार भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। 53 साल के सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहा हूं। मैंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं होम क्वारैंटाइन में हूं और जरूरी मेडिकल मदद ले रहा हूं। अपील है कि मेरे सम्पर्क में आने वाले सभी लोग जल्द से जल्द से अपना टेस्ट करवाएं और ध्यान रखें। जल्द ही एक्शन में वापस आऊंगा।
अक्षय मुंबई में अपकमिंग फिल्म राम सेतु की शूटिंग कर रहे थे। चार दिन पहले ही उन्होंने फिल्म से अपना लुक साझा कर इस बारे में बताया था। अक्षय ने लिखा था कि मेरे लिए सबसे खास फिल्मों में से एक बनाने का सफर आज से शुरू हो रहा है। राम सेतु की शूटिंग शुरू। फिल्म में एक पुरातत्वविद की भूमिका निभा रहा हूं। लुक पर आपके विचार सुनना पसंद करूंगा? यह हमेशा मेरे लिए मायने रखता है।
बता दें कि अक्षय कुमार से पहले हाल ही में आलिया भट्ट, मनोज बाजपेयी, आमिर खान, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली और सतीश कौशिक जैसे कई सेलेब्स कोरोना की दूसरी लहर में पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं पहली लहर में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय भी संक्रमित हो चुके हैं।