क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
मुंगेली में पुल से टकराई तेज रफ्तार बाइक, तीन युवकों की मौत
मुंगेली। जिले के चिल्फी चैकी में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार बाइक सवार पुल से टकरा गई। इस हादसे में मौके पर ही तीनों युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तत्काल युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मौत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि तीनों युवक एक ही बाइक में सवार होकर ग्राम फुलवारी से घुटरकुंडी रिश्तेदारी में जा रहे थे। तभी रास्ते में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। सूचना के बाद युवकों को सामुदायिक अस्पताल लेकर गए, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में निराला सोनवानी, मथुरा समेत विष्णु भास्कर शामिल हैं। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।