चेंबर चुनाव के बीच विवाद के बाद दो कारोबारियों पर 420 का जुर्म कायम…जानिए पूरा मामला
रायपुर। कांग्रेस नेता रमेश वर्ल्यानी के बेटे योगेश वर्ल्यानी के साथ भाटापारा के दो व्यापारियों ने धोखाधड़ी की है। इसकी रिपोर्ट योगेश ने सिविल लाइन थाने में दर्ज करा दी है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का जुर्म कायम कर लिया है। मामले के संबंध में जानकारी मिली है कि योगेश वर्ल्यानी ने भाटापारा के दो कारोबारी कैलाश और गुलाब गिडवानी को चार लाख रुपए उधार दिए थे।
उधार की रकम लेते समय आरोपियों ने योगेश को बैंक के चेक दिए थे। उधार दी गई रकम की वापसी के लिए जब योगेश ने चेक को बैंक में पेश किया, तो संबंधित बैंक अकाउंट में पर्याप्त रुपए नहीं थे। ऐसे में चेक बाउंस हो गया। बार-बार चेक बाउंस होने के बाद आज योगेश ने इस मामले की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस ने आरोपी कारोबारी कैलाश और गुलाब गिडवानी के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म कायम कर लिया है।