13 मार्च को रायपुर में होगा भारतीय मजदूर संघ का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन
रायपुर। भारतीय मजदूर महासंघ छत्तीसगढ़ का प्रदेश स्तरीय 7वां त्रैवार्षिक अधिवेशन 13 और 14 मार्च को राजधानी रायपुर के महाराष्ट्र मंडल समता कालोनी में होगा। संघ के रायपुर जिला मंत्री एवं रायपुर महानगर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ नरोत्तम धृतलहरे ने बताया है कि अधिवेशन की तैयारी को लेकर 10 फरवरी को राजधानी में एक अहम बैठक गुढ़ियारी स्थित महासंघ कार्यालय में रखी गई है।
इस बैठक में मार्च माह में होने वाले दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय अधिवेशन को सफल बनाने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। विदित हो कि विगत दिनों भारतीय मजदूर महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक राजधानी रायपुर में हुई थी जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। जिला मंत्री एवं रायपुर महानगर अध्यक्ष छग बिजली कर्मचारी संघ के नरोत्तम धृतलहरे ने महानगर के समस्त कार्यकर्ताओं से बैठक में पहुंचने की अपील की है।