क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
नाबालिग के साथ 9 लोगों ने किया गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार
जशपुर। छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश में इस सप्ताह कई बड़ी घटनाएं हुईं, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस बीच जशपुर के पत्थलगांव थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। नाबालिग के साथ 9 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक नाबालिग अपने दोस्त के साथ घूमने निकली थी। इसी दौरान आरोपियों ने नाबालिग को पकड़कर जंगल की ओर ले गए. जंगल में आरोपियों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया है। पीड़िता को पत्थलगांव अस्पताल में एडमिट किया गया है, जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।