
नई दिल्ली। ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने अपनी ताजा रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में उन देशों का खुलासा हुआ है जो भ्रष्टाचार की वजह से अपने यहां पर कोरोना महामारी को रोकपाने में नाकाम साबित हुए हैं या इसमें पिछड़ गए हैं। इसमें पाकिस्तान भारत के मुकाबले काफी नीचे है। इस रिपोर्ट की खास बात ये है कि इसमें भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल भी कहीं पीछे छूट गए हैं। हालांकि चीन भारत के मुकाबले इस लिस्ट में एक पायदान ऊपर जरूर है।
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की इस रिपोर्ट में सभी देशेां को 100 में से नंबर दिए गए हैं। इसी आधार पर इन्हें वर्ल्ड रैंकिंग दी गई है। इसके मुताबिक पाकिस्तान का स्कोर 31 है जबकि उसका विश्व में रैंक 124 दिया गया है। वहीं इसमें बांग्लादेश 26 स्कोर पाने के साथ 146 रैंक पर है। इसके अलावा नेपाल 33 स्कोर लेकर 117 वें पायदान पर है। श्रीलंका की बात करें तो वो 38 नंबर पाकर 94 नंबर पर काबिज है। भारत की यदि बात करें तो उसको इस लिस्ट में 40 नंबर दिए गए हैं और वो 86वीं पायदान पर है। इसके अलावा 42 अंक पाकर चीन 78वें नंबर पर है और 28 नंबर पाकर म्यांमार की वर्ल्ड रैंकिंग 137है।