छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ
आज इंडिगो से को-वैक्सीन पहली खेप पहुंचेगी रायपुर
रायपुर। कोरोना संक्रमण से निपटने सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड के बाद अब राज्य में भारत बायोटेक कंपनी की को-वैक्सीन की खेप इंडिगो एयरलाइंस से शनिवार को दोपहर 12.40 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। उल्लेखनीय है कि सीरम इंस्टिट्यूट द्वारा निर्मित कोविशील्ड की दो खेप अब तक राज्य को मिल चुकी है।
इसके साथ ही तीसरी खेप में को-वैक्सीन की खेप मिलने वाली है। को-वैक्सीन के पांच पैकेट इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से यहां उतरेंगे। प्रत्येक बॉक्स का वजन 32 किलो तथा कुल वजन 1 क्विंटल 60 किलो है। बॉक्स के अंदर कितनी खुराक वैक्सीन होगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। को-वैक्सीन आने के बाद कोरोना संक्रमण से निपटने टीकाकरण अभियान में तेजी आने का दावा स्वास्थ्य विभाग के अफसर कर रहे हैं।