चेन्नई। देश में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले बढ़कर 71 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के नए स्ट्रेन के अब तक कुल 71 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच चेन्नई में कोरोना के नए स्ट्रेन के तीन नए केस आए।
चेन्नई में कोरोना के नए वैरियंट के तीन नए मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर राधाकृष्णन ने मंगलवार को चेन्नई में कहा कि चेन्नई में कोरोना के नए स्ट्रेन के 3 और मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर तमिलनाडु में अब तक कोरोना के नये स्ट्रेन के 4 मामले सामने आ चुके हैं।
देश में कल आए थे नए कोरोना स्ट्रेन के 20 मामले
ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के अधिक संक्रामक स्वरूप से पीड़ित 20 और मामले मंगलवार को देश में पाए गए। ये सारे नए संक्रमित पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान ([एनआईवी)] में भेजे गए सैंपल की जांच में पाए गए।