नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब कोरोना के एक्टिव मामले 2.5 लाख से भी कम रह गए हैं। देश में कोरोना वैक्सीन की चर्चाएं भी तेज हैं। ऐसे में डीसीजीआई ने दो वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। डीसीजीआई ने तीन जनवरी को कोविशील्ड और कोवैक्सिन को मंजूरी दी थी।
वहीं, आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वैक्सीन को आपातकालीन स्वीकृति मिलने के 10 दिन के भीतर ही टीकाकरण शुरू होगा। और एक टीकाकरण टीम में 5 सदस्य होंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि 13 या 14 जनवरी तक देश में कोरोना का टीकाकरण शुरू हो सकता है।
कोरोना वैक्सीन की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में स्थित जीएमएसडी नामक 4 प्राथमिक वैक्सीन स्टोर बनाए गए हैं और देश में ऐसे 37 वैक्सीन स्टोर हैं। वे टीकों को थोक में इकठ्ठा करेंगे और फिर आगे वितरित किए जाएंगे।