नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत पीएम जय सेहत योजना की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करने के लिए भी बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि चुनाव के हर फेज में देख रहा था कि कोरोना और ठंड के बावजूद महिलाओं, बुजुर्गों ने लाइन में खड़े होकर वोट डाला। मैंने उनकी आंखों में अतीत को पीछे छोड़कर बेहतर भविष्य का सपना देखा। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जिस तरह ट्रांसपेरेंट तरीके से चुनाव कराया, ये बात जब यहां से सुनता हूं तो लोकतंत्र पर विश्वास मजबूत हो जाता है।
इस योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों को पांच लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस कवर मिलेगा। कार्यक्रम में लाभार्थियों को ई गोल्डन कार्ड भी दिए गए। जम्मू की प्रियंका संधू को पहला कार्ड मिला। मोदी ने योजना का फायदा लेने वालों से बात भी की। उन्होंने कहा कि आज मुझे जम्मू-कश्मीर के दो लाभार्थियों से उनके अनुभव सुनने का मौका मिला। जिनके लिए हम काम करते हैं, उनसे संतोष के स्वर मिलते हैं तो गरीबों के लिए और मेहनत के लिए ये शब्द काफी ताकत देते हैं। आप लोगों की बातें सुनकर काफी अच्छा लगा। सभी सुविधाएं हर लोगों तक पहुंचें, यही हमारी सरकार का कमिटमेंट है।