बढ़ रहा संक्रमणः 1579 नए कोरोना केस, ठंड में रहें अलर्ट…डाॅक्टरों ने दी ये सलाह
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1579 नए मरीज मिले हैं, जिनमें 196 मरीज रायपुर के हैं। इस बीच रायपुर में दो समेत 15 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है। इस मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2957 पहुंच गई है। जबकि रायपुर में 669 लोगों ने दम तोड़ा है। प्रदेश में पॉजिटिव केस की संख्या 243999 है। एक्टिव केस 19351 है। रायपुर में कुल 47373 मरीजों में 7132 का इलाज अस्पतालों व घरों में चल रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार इस आयु वर्ग के लोगों की ज्यादा मृत्यु क्यों हो रही है, यह रिसर्च का विषय है। हालांकि अनुमानित तौर पर यह बात आ रही है कि इस उम्र के अधिकांश लोग ऊपरी तौर पर स्वस्थ रहते हैं, संभवतः इसलिए वे लक्षण के बावजूद बुजुर्गों या बच्चों की तरह अपनी केयर नहीं कर पा रहे हैं। इससे फेफड़ों में धीरे-धीरे इंफेक्शन बढ़ता जाता है। जब वे अस्पताल में भर्ती किए जाते हैं, तब इसी वजह से उन्हें बचाना मुश्किल हो जाता है।
रहें सावधान तो बच सकते हैं कोरोना से
कोरोना कोर कमेटी के सदस्य व सीनियर चेस्ट एक्सपर्ट डॉ. आरके पंडा और कैंसर सर्जन डॉ. युसूफ मेमन का कहना है कि प्रदेश मेें अब ठंड बढ़ने लगी है। जब ज्यादा ठंड बढ़ेगी, तो फ्लू व वायरल फीवर के मरीज बढ़ेंगे। अस्थमा वाले मरीजों को सांस लेने की दिक्कत बढ़ जाती है। कोरोना के भी यही लक्षण हैं, इसलिए कई लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें मौसमी बीमारी तो नहीं है। इसी दुविधा में वे कोरोना की जांच कराने में देरी कर देते हैं। कोई भी लक्षण हो, तत्काल जांच कराने से वायरल लोड नहीं बढ़ेगा। समय पर इलाज शुरू होगा तो मौतें भी कम की जा सकेंगी।