10 नवंबर को मतगणना के साथ ही बिहार में नई सरकार किसकी बनेगी, सबको है बेसब्री से इंतिजार।
नीतीश कुमार के बयान पर संजय राउत ने कहा कि जनता उनको इस चुनाव में रिटायर कर देगी

मुंबई-सीएम नीतीश कुमार ने इसे अपना आखिरी चुनाव बताया है। सीएम नीतीश कुमार के इस बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कमेंट किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बड़े नेता हैं। अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए। बिहार की जनता इस विदाई के मौके का इंतजार कर रही थी। इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पूर्णिया में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि यह चुनाव मेरा आखिरी चुनाव है, अंत भला तो सब भला। नीतीश कुमार के इस बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी पलटवार किया था। अब शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी इस पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी पारी खेल चुके हैं। अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए।
बिहार में तीसरे और आखिरी चरण को लेकर 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग जारी है। मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। 10 नवंबर को मतगणना के साथ ही बिहार में नई सरकार किसकी बनेगी ये भी साफ हो जाएगा। वोटिंग के बाद सभी को इंतजार को नतीजों का रहेगा।