दंतेवाड़ा में 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण…जानिए वजह
दंतेवाड़ा। जिले में पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। स्थानीय पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्राटू (घर वापसी) अभियान से प्रभावित होकर जिले के पांच इनामी सहित 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। जिला पुलिस इसे अपनी एक बड़ी उपलब्धि मानकर चल रही है। क्योंकि इलाके में यही लोग पिछले दिनों सड़क को नुकसान पहुंचाने में शामिल थे।
एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि आज मंलागिर एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्यों में कोसा मरकाम, माडवी आयता, देवा मंडावी, भीमा कोर्राम, मुक्का माडवी, कोसा तेलाम, जोगा मंडावी, मरकाम, मंगा मंडावी और हिड़मा मरकाम शामिल है। जबकि एक नक्सली को जेल भेजा गया। समर्पण कार्यक्रम में एसपी डॉ पल्लव के अलावा सीआरपीएफ के डीआईजी विनय प्रताप सिंह, एएसपी उदय किरण, राजेंद्र जायसवाल, एसडीओपी चंद्रकांत गवर्ना आदि पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
डॉ पल्लव ने कहा कि राज्य सरकार की पुनर्वास नीति और खोखली नक्सल विचारधारा से मोहभंग के बाद बहुत से दलम सदस्य अब हथियार छोड़कर समाज की मुख्य धारा की ओर लौटने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कोशिश में एक कदम बढ़ाते हुए 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।