छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़
केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में आज विधानसभा विशेष सत्र…विधायकों को ये निर्देश
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है। केंद्रीय कृषि कानून को लेकर बुलाए गए इस सत्र को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी तैयारी पुख्ता कर ली है। वहीं भाजपा विधायक दल की बैठक में विशेष सत्र की रणनीति तैयार की गई, तो वहीं देर शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। दोनों पार्टियों ने विधानसभा में सत्र के दौरान एक-दूसरे का जवाब देने के लिए तैयार हैं।
मुख्यमंत्री निवास में हुई विधायक दल की बैठक में विधायक दल की रणनीति पर चर्चा की गयी। इस दौरान सभी विधायकों को निर्देश दिया गया कि वो कार्यवाही के दौरान सदन में उपस्थित रहें। किसानों के मुद्दे पर सत्र में होने वाली चर्चा के दौरान विपक्ष के सवालों का आक्रामक अंदाज में जवाब देने का भी निर्देश विधायकों को दिया गया है।