गौरेला और नगर पंचायत पेंड्रा को नगर पालिका का मिला दर्जा…पढ़िए पूरा मामला
रायपुर। मरवाही उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर पंचायत गौरेला और नगर पंचायत पेंड्रा को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही सरकार और राजभवन के बीच टकराव की स्थिति बन रही है। बता दें कि राज्यपाल ने एक दिन पहले ही मरवाही को नगर पंचायत बनाने के फैसले पर रोक लगा दी है।
सरकार द्वारा की गई घोषणा के साथ ही राजभवन की ओर से जारी आदेश में नगर पंचायतों के उन्नयन पर रोक लगा दी गई थी। उन्होंने 29 सितंबर को एक बैठक बुलाई है जिसमें अधिसूचित क्षत्रों में ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत में परिवर्तित करने के निर्णय की समीक्षा की जाएगी।
राजस्व मंत्री और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दोनों नगर पंचायतों के नागरिकों की भावनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत काराया। मुख्यमंत्री ने जनभावनाओं को देखते हुए इन दोनों ही नगर पंचायतों को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के नवगठित जिले गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही के नगर पंचायत गौरेला और नगर पंचायत पेंड्रा को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा की है।