क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल
बीजापुर। बस्तर में नक्सलियों को आतंक जारी है। इन दिनों रोज घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस बीच बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इसमें एक जवान घायल हुआ है. उसे मामूली चोट आई है। घटना बुधवार दोपहर की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, डीआरजी, सीएएफ और सीआरपीएफ जवान सर्चिंग पर निकले थे। जवान गोंगला और मरीवाड़ा के बीच पहुंचते थे, तभी आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिसमें जवान घायल हो गया। इसकी पुष्टि एसपी कमलोचन ने की है।
गौरतलब है कि बीजापुर जिले में एक दिन पहले ही नक्सलियों ने पांच ग्रामीणों को मुखबिरी के संदेह में जनअदालत लगाकर मार डाला था। वहीं नारायणपुर में भी एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी।