मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई का मुंबई में आज तीसरा दिन है। सुशांत के रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज सिंह से सीबीआई आज भी पूछताछ कर रही है। दोनों से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सवाल-जवाब हो रहे हैं। सीबीआई की टीम वहीं रुकी हुई है। नीरज से लगातार तीसरे दिन और पिठानी से लगातार दूसरे दिन पूछताछ हो रही है।
सीबीआई ने शनिवार को सुशांत के फ्लैट पर घटना को री-क्रिएट किया गया। साथ ही सुशांत की ऑटोप्सी करने वाले कूपर अस्पताल के 3 डॉक्टर्स से सवाल-जवाब हुए। सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर्स ने बताया किमुंबई पुलिस के कहने पर सुशांत का पोस्टमॉर्टम बिना कोरोना टेस्ट किए जल्दबाजी में करवाया था। रात में ही ऑटोप्सी की गई थी।