रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में हुई स्वतंत्रता दिवस के लिए अंतिम रिहर्सल
रायपुर। राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आज फुल ड्रेस स्वतंत्रता दिवस की अंतिम रिहर्सल हुई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए परेड ग्राउंड में जवानों को स्क्रीनिंग के बाद एंट्री दी गई। कोरोना महामारी के चलते इस साल आजादी का पर्व सादगी पूर्वक मनाया जाएगा। इस वर्ष ना मार्च पास्ट और ना ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
पुलिस परेड ग्राउंड में सात प्लाटून के 245 जवान सलामी देंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण के बाद प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। वहीं स्कूलों में भी केवल शिक्षक ही ध्वजारोहण करेंगे। इसमें बच्चे ऑनलाइन माध्यम से शामिल होंगे।
कोरोना वारियर्स का होगा सम्मान
एडीजी अशोक जुनेजा ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश प्राप्त हुए है। इस बार स्वतंत्रता दिवस का परेड का स्वरूप थोड़ा भिन्न रहेगा। पूरी परेड नहीं होगी, सिर्फ गार्ड ऑफ ऑनर मुख्यमंत्री को दिया जाएगा। गार्ड ऑफ ऑनर के तुरंत बाद ध्वजारोहण फिर परेड द्वारा सलामी दी जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री का उद्बोधन होगा। उद्बोधन के बाद कोरोना वारियर्स का सम्मान किया जाएगा।